ओजोन सिटी बाइपास पर निर्माण कार्य शुरू
4.57 करोड रुपये की पहली चुकी है मंजूर, 18.57 करोड़ प्रस्तावित लागत, सात मीटर होगी चौड़ाई
रामघाट रोड से ओजोन सिटी की ओर जाने वाले बाइपास पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग. का निर्माण खंड प्रथम छह माह में इस काम को पूरा करेगा। इसके बनने से स्थानीय लोगों व भारी वाहनों का रामघाट रोड और एटा रोड की ओर जाना आसान हो जाएगा। 18.30 करोड़ रुपये से यह कार्य कराया जा रहा है।
5.7 किलोमीटर लंबे बाइपास के नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 18.30 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। मुख्यालय स्तर तीन जनवरी को वित्तीय स्वीकृति देते हुए 4.57 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी थी। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई। इसे पूरा होने में डेढ़ माह से अधिक का समय लग गया। उसके बाद काम शुरू कराया गया है। यह मार्ग सात मीटर चौड़ा होगा। लगभग दो लेन के बराबर इसकी चौड़ाई होगी। दैनिक जागरण ने भी लोगों की समस्या को देखते हुए फोटो सहित प्रकाशित भी किया था।
ओजोन सिटी बाइपास के नवीनीकरण के लिए समतल करता रोलर
क्वार्सी चौराहे पर जाम की समस्या होगी कम।
ओजोन सिटी बाइपास के जर्जर होने से क्वार्सी चौराहे और एटा चुंगी पर वाहनों का लोड बढ़ जाता है और दिन में कई बार जाम लग जाता है। इसके बनने से दोनों चौराहों पर वाहन का लोड कम होने से जाम की समस्या कम होगी। ओजोन सिटी, सांगवान सिटी जैसी महत्वपूर्ण कालोनियों के अलावा अन्य स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।