प्रिय अभिभावक,
आपको हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि ओजोन सिटी आपके बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन (29th मई से 7th जून) फुटबॉल समर कैंप का आयोजन कर रहा है इसमें फुटबॉल के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां जैसे – लेग क्रिकेट,स्विमिंग, योगा, मूवी आदि क्रियाकलाप कराए जाएंगे। यह समर कैंप पूरी तरह से सुरक्षित एवं अनुभवी प्रेक्षक की देखरेख में चलेगा। इस 10 दिवसीय कैंप का शुल्क मात्र 1100/- रुपए है। इस कैंप का आयोजन प्रतिदिन शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक चला करेगा और प्रत्येक बच्चे को पौष्टिक आहार दिया जायेगा। कैंप के समापन पर प्रत्येक बच्चे को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा इस समर कैंप के फॉर्म लेने के लिए आप ओजोन सिटी के क्लब हाउस पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन लिंक के द्वारा भी फार्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। पवन सिंह- 8923604020 ,शैलेंद्र कुमार- 9258323209 ,कमाल खान- 8126782240
धन्यवाद