ओजोन फाउंडेशन और रॉबिन हुड आर्मी द्वारा जरूरतमंदों को वस्त्रदान वितरण कार्यक्रम

ओजोन सिटी चेयरमैन प्रवीण मंगला के जन्मदिवस पर विशेष आयोजन

ओजोन फाउंडेशन और रॉबिन हुड आर्मी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ओजोन सिटी के चेयरमैन एवं ओजोन फाउंडेशन के ट्रस्टी प्रवीण मंगला के जन्मदिवस के अवसर पर एक वस्त्रदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।

ओजोन सिटी के निवासियों और स्टाफ का सहयोग

इस नेक पहल में ओजोन सिटी के निवासियों, स्टाफ और मैनेजमेंट टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए वस्त्र एकत्रित करने में अपना योगदान दिया। यह सामूहिक प्रयास ओजोन सिटी के सामाजिक सेवा में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

400 से अधिक जरूरतमंदों को वस्त्रदान

इस कार्यक्रम के तहत शहर की विभिन्न मलिन बस्तियों में वस्त्र वितरण किया गया। ओजोन सिटी के डायरेक्टर एवं ओजोन फाउंडेशन के ट्रस्टी नमन मंगला द्वारा लगभग 400 जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। यह पहल समाज के वंचित वर्ग को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

ओजोन फाउंडेशन की समाज सेवा की निरंतरता

इस अवसर पर नमन मंगला ने बताया कि ओजोन फाउंडेशन हर वर्ष मंगला परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मोत्सव पर सामाजिक कार्यों का आयोजन करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार समाज के हित में कार्य किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट लोगों की उपस्थिति

इस आयोजन के दौरान ओजोन सिटी से जीएम शैलेंद्र चौधरी, क्लब मैनेजर कमल खान और रॉबिन हुड आर्मी के बिट्टू एवं गौरव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया और जरूरतमंदों की सहायता के लिए लोगों को प्रेरित किया।