OZONE CITY is one of the most prestigious projects of Ozone Group. It is the 1st integrated township at Aligarh proposed to be developed over more than 200 acres of area.

Ozone Road, Aligarh, Uttar Pradesh 202001
+91-7817-891-010

info@ozonebuilders.com

© 2023 Ozone City | All rights reserved.
ओज़ोन सिटी – अलीगढ़ का सबसे बेहतरीन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट

ओज़ोन सिटी – अलीगढ़ का सबसे बेहतरीन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट

ओज़ोन ग्रुप, उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट इंडस्ट्री में एक गौरवशाली नाम है। इस कंपनी की स्थापना 2005 में फरीदाबाद (हरियाणा) में हुई। यह कंपनी ISO 9001-2008 से सम्मानित है। ओजोन ग्रुप अलीगढ़ के लिए जाना-पहचाना नाम है, जिसने अलीगढ़ में अनेक आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट समय पर पूरा करके अपने क़ीमती और संतुष्ट ग्राहकों का भरोसा जीतने में कामयाब रही है।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक तेज़ी से विकास करने वाला शहर है जो भारत की राजधानी दिल्ली से मात्र 130 km दक्षिण पूर्व (साउथ ईस्ट) और कानपुर से मात्र 307 km उत्तर पश्चिम (नार्थ वेस्ट) में अवस्थित है। अलीगढ़ जिले की सीमाएं नोएडा, बुलंदशहर, सम्भल, बदायूं, कासगंज, हाथरस और मथुरा से लगी होने के कारण यहाँ प्रॉपर्टी खरीदना भविष्य के लिये बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है। क्योंकिं भविष्य में अलीगढ़ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित होकर जल्द ही उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाला है।

ओज़ोन सिटी, ओज़ोन ग्रुप की एक महत्वकांक्षी परियोजना है, जो प्रत्येक वर्ग के लोगों की पहुँच और अच्छे गुणवत्ता वाले घर की ज़रुरत को पूरा करती है। ओज़ोन सिटी अलीगढ़ की पहली और एक मात्र एकीकृत परियोजना है, जो 250 एकड़ में फैली हुई है जिसमें पूर्ण विकसित प्लॉट, आलिशान घर, अपार्टमेंट, डुप्लेक्स, इंडिपेंडेंट फ्लोर, विल्ला, क्लब, कमर्शियल सेंटर, दुकान, संस्थान, स्कूल, डिस्पेन्सरी, हॉस्पिटल, पार्क, रेस्तराँ, मन्दिर और खेल का मैदान है। आने वाले समय में मॉल तथा मल्टीप्लेक्स जैसी विश्व स्तरीय सुविधाओं का निर्माण भी है। इन सारी विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ ही यह परियोजना अपने क़ीमती और संतुष्ट ग्राहकों को चौड़ा रोड, सजा हुआ बिजली का पोल, मल्टी लेअर सुरक्षा व्यस्था, कभी न कटने वाली बिजली की सप्लाई, भरपूर पानी की आपूर्ति, नाले की उचित व्यवस्था और हरी-भरी घास तथा पौधों की व्यवस्था उपलब्थ करवाती है।

ओज़ोन ग्रुप ने प्रत्येक वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों को अच्छी तरह महसूस करके और समझ कर इस परियोजना को ज़मीन पर उतारा है। प्रोजेक्ट की इसी व्यापकता और विशेषता की वजह से ओज़ोन सिटी में ग्राहकों के घर बुक करने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।

ओज़ोन सिटी, एक तरफ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के ग्राहकों के लिए अच्छे और सस्ते घर उपलब्ध करवाकर उनके घर का सपना पूरा करने के लिए संकल्पित है तो दूसरी तरफ मध्यम वर्ग के ग्राहकों के लिए छोटे तथा बड़े प्लॉट भी उपलब्ध करवाकर उनके अपने बजट के अनुसार अपना घर तैयार करने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही आर्थिक रूप से मज़बूत वर्ग के ग्राहकों के लिए उनके शान-ओ-शौकत वाली जीवन शैली के अनुसार बड़े-बड़े आलीशान घर और रिज़ॉर्ट भी उपलब्ध करवाकर इस परियोजना को और भी गौरव प्रदान करती है।

ओज़ोन सिटी अपनी बेजोड़ विशेषताओं के लिए अलीगढ़ की सर्वाधिक लोकप्रिय परियोजना है। यह अपने ग्राहकों को सस्ते दर पर और आसान किश्तों पर लोन की सुविधा प्रदान करती है। जिससे उसके ग्राहकों को वित्तीय आज़ादी मिलती है, जो घर के बुकिंग की गति को तेज़ करने में सहायक है और शायद यही वजह है कि ओज़ोन सिटी का प्रत्येक ग्राहक खुश, संतुष्ट और गौरवान्वित है।

1