Ozone City honoured para badminton player Kanak Aligarh
ओजोन सिटी ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कनक को सम्मानित किया
अलीगढ़ जिले के ग्राम शेखा निवासी कनक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। कनक ने युगांडा में आयोजित पैराबैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला एवं महिला युगल वर्ग में दो कांस्य पदक जीते हैं। ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने पैरा खिलाड़ी कनक को पौधा एवं सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला ने कहा कि ओजोन सिटी सदैव होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती रही है। प्रतियोगिता में जाने के लिए चेयरमैन ने कनक को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। डायरेक्टर नमन मंगला ने कनक को दो टी-शर्ट व एक कैप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शैलेंद्र चौधरी, विशाल सिंह, आकाश भट्ट, नवीन जैन, त्रिभुवन शर्मा, लवंशी आदि मौजूद रहे।